आशीष कुमार गुप्ता: सरगुजा के अंबिकापुर- पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 लुचकि घाट के समीप डीलक्स स्कूल के सामने दो ट्रकों के फस जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग में रात्रि 8:00 बजे से सुबह की 11 बजे तक 15 घंटे जाम की स्थिति निर्मित रही जिससे अंबिकापुर से पत्थलगांव रायगढ़ जाने वाली यात्री बसें दरिमा होते हुए कालीपुर चिरगा मार्ग से होते हुए बतौली पहुंच गंतव्य की ओर रवाना हुए जिससे लंबी रूट के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि डीलक्स स्कूल के दोनों ओर ट्रैकों की लंबी लाइन रात से लगी रही इस दौरान ट्रक के ड्राइवर क्लीनर को भी पानी और भोजन के लिए जूझना पड़ा।



गौरतलब है कि अंबिकापुर से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 लचकी घाट के समीप अधूरी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत का पहाड़ बना हुआ है आए दिन सड़क की जर्जर अवस्था और बरसात होने पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ के कारण वाहन ने फस जा रही हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है जहां एन एच विभाग के उदासीन रवैया और सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है।लुचकि घाट के समीप डीहलक्स स्कूल के केमिकल लोड ट्रक के फंसने से जाम लग गया जो शनिवार सवेरे 11:00 बजे आवागमन सुदृढ़ हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!