नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई। उसने वामपंथी उग्रवाद मामले में दो राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी ली।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, NIA ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छापेमारी की। उसने 60 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
इससे पहले, NIA ने जम्मू-कश्मीर के ढांगरी में आतंकी हमले के सिलसिले में पुंछ में चार स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आपत्तिजनक डेटा, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए थे।