अंबिकापुर:  सरगुजा पुलिस ने तीन अलग अलग क्षेत्रों में  सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले नौ आरोपी गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल सात मामले में नौ आरोपियों के विरुद्ध  आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

दरअसल ऑपरेशन विश्वास” के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं।इसी क्रम मे कल  थाना कोतवाली  थाना मणीपुर, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा 07 प्रकरणों मे 09 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट खैरबार रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) सुशांत मालाकर उम्र 63 वर्ष निवासी भगवानपुर शांतिपारा थाना गांधीनगर (02) श्यामलाल पाल उम्र 62 वर्ष निवासी भगवानपुर शांतिपारा थाना गांधीनगर (03) संजय कुमार पाण्डेय उम्र 48 वर्ष निवासी भगवानपुर शांतिपारा थाना गांधीनगर के विरुद्ध थाना कोतवाली मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 03 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर रोड़ गली दर्रीपारा सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)संतोष कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी चौक गांधीनगर (02) धनंजय केशरी उम्र 39 वर्ष निवासी भगवानपुर गांधीनगर के विरुद्ध थाना मणीपुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा रजौटी मेन रोड़ पुलिया के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01)विजय खलखो उम्र 21वर्ष निवासी ढोढ़ागाँव सीतापुर (02) कमिल साय उम्र 20 वर्ष निवासी कुनमेरा सीतापुर एवं सीतापुर बाजारडांड छपरी के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) दामोदर प्रसाद सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी वंदना बकरीपारा सीतापुर एवं (04) सुधीर खेस उम्र 47 वर्ष निवासी रजौटी बरपरा सीतापुर के विरुद्ध थाना सीतापुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।कुल 07 मामले मे कुल 09 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!