आशीष कुमार गुप्ता
अम्बिकापुर/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली में
चैत्र नवरात्र पर 9 दिनों तक सभी साधकों ने 24000 गायत्री मंत्र के अनुष्ठान के साथ प्रातः 4:00 बजे आरती से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक दिनचर्या का पालन किया । अंतिम दिवस पूर्णाहुति के अवसर पर सभी परिजनों ने यज्ञ करते हुए कन्या पूजन कर विदाई सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सभी साधकों ने अपने अपने अनुभव साझा किए सभी ने 9 दिनों तक दिव्यता एवम नई ऊर्जा का अनुभव किया और क्षेत्र में जाकर पूज्य गुरुदेव के सपने के अनुरूप युग निर्माण योजना में लगने का संकल्प किया ।साथ ही श्रीराम कुंज आश्रम में महाकाल मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। जिसमे परिजनों ने सहयोग का भी संकल्प लिया।
पूर्णाहुति के इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ परिजन जी. पी. शर्मा जी ,के पी गुप्ता,अरुण गुप्ता जी,रमेश गुप्ता जी , बगीचा,नंदकिशोर गोस्वामी,सीताराम सदावर्ती,हरिप्रसाद यादव जी,राजेश प्रधान , अरविंद गोयल, विवेक गोयल,राकेश सिंह व छेत्र के अन्य परिजन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।