जशपुर: जिला पुलिस, प्रशासन एवं खनिज विभाग ने मिलकर पत्थलगांव क्षेत्र में अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर बड़ी कार्यवाही की गई है।अवैध परिवहन कर रहे 09 ट्रैक्टर रेत एवं 02 हाईवा गिट्टी जब्त की है इनके विरूद्ध 02.25 लाख अर्थदण्ड लगाया गया है खान एवं खनिज विनिमय एवं भण्डारण अधिनियम् 1957 की धारा 21(4)(5) के तहत् कार्यवाही की गई है।

दरअसल जिला पुलिस जशपुर, जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को विगत दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जशपुर जिले में अवैध तरीके से खनिज पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। इस पर आज संयुक्त रूप से पत्थलगांव क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 09 ट्रैक्टर रेत एवं 02 हाईवा गिट्टी जप्त कर 02.25 लाख अर्थदण्ड लगाते हुये संबंधितों के विरूद्ध खान एवं खनिज विनिमय एवं भण्डारण अधिनियम् 1957 की धारा 21(4)(5) के तहत् कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि भविष्य में खनिज पदार्थों का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर व्यापक स्तर पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की जावेगी, उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी”।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!