खाटू श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को मां महामाया मंदिर प्रांगण से निशान यात्रा निकाली गई
अभिषेक सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर बस स्टैंड निवासी धनसी राम अग्रवाल के निवास पर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। खाटू श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को मां महामाया मंदिर, श्रीराधा-कृष्ण प्रांगण से निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड निवासी धनसी राम अग्रवाल के निवास पर जाकर समाप्त होगी। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने पुलिस की ड्यूटी लगाई है।
निशान यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के भजन गाते हुए जयकारे लगाए। मां महामाया मंदिर, श्री राधा-कृष्ण प्रांगण से शुरू हुई निशान यात्रा नगर होते हुए धनसी राम अग्रवाल के निवास पर जाकर समाप्त होगी। जहां बाबा श्याम को निशान अर्पित किए जाएंगे। एकादशी के मौके पर श्रीराधा-कृष्ण के मंदिर में विशेष सजावट की गई। जहां श्रद्धालुओं ने अपने-अपने निशान अर्पित कर श्रीराधा-कृष्ण के दरबार में हाजिरी लगाई। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को छोटी दीपावली भी माना जाता है। इस दिन देव उठानी एकादशी के मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसको लेकर राजपुर सहित आसपास के गांवों में जगह -जगह तुलसी और सालिगराम के विवाह भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इस दौरान धनसीराम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल लीलू, प्रवीन अग्रवाल टीटू, अभिषेक अग्रवाल टिंकू, प्रदीप जायसवाल, अरुण सोनी, प्रमोद ठाकुर, अरविंद अम्बष्ठ, शंकर अग्रवाल, विकाश बंसल, कावेश गोयल, मंत्र गोयल, मयंक गोयल, बर्बरीक गोयल, श्याम गोयल आदि उपस्थित थे।