
तृतीय श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव पर बुधवार को
मां महामाया मंदिर प्रांगण से निशान यात्रा निकाली गई
अभिषेक सोनी
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में श्रीश्याम सेवा समिति के द्वारा तृतीय श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव पर मां महामाया मंदिर, श्रीराधा-कृष्ण प्रांगण से नगर में बाइक रैली, शैला नृत्य, डीजे साउंड, ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। नगर में जगह-जगह ड्रोन कैमरा से फूल वर्षा की गई। श्रीश्याम सेवा समिति के द्वारा श्रीश्याम बाबा की झांकी की पूजा-अर्चना कर निशान यात्रा के रथ को रवाना किया।

निशान यात्रा मां महामाया मंदिर प्रांगण से होते हुए पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, गांधी चौक, अग्रवाल धर्मशाला, बूढ़ाबगीचा होते हुए नगर में गुजरी। निशान यात्रा में लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर जमकर पुष्प वर्षा की। साथ ही निशान यात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर श्रीश्याम बाबा के जयकारे लगाए। वही बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर सफेद वस्त्रों में केसरिया सफेद धारण किए युवा नाचते झूमते नजर आ रहे थे। निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। कई जगह पानी और शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद निशान यात्रा अग्रवाल धर्मशाला पहुंची।

श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव पर भव्य दरवार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, भव्य श्रृंगार, निशान यात्रा, श्याम रसोई का आयोजन किया गया। निशान यात्रा के दौरान श्रीश्याम सेवा समिति के पदाधिकारी, मनोज अग्रवाल, नरेश अग्रवाल लीलू, रिंकू अग्रवाल, विकाश बंसल, कालू अग्रवाल, सीटू अग्रवाल सहित नगरवासी, ग्रामवासी काफ़ी संख्या में शामिल रहे।
