पटना। शहर में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों के कारण सुबह से देर शाम तक जाम लगा रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला भी जाम में फंस गया था। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने जाम हटाया। इसके बाद सीएम का काफिला आवास के लिए रवाना हुआ।

बताया जाता है कि एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम और परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के आगमन को लेकर सड़कों पर दबाव बढ़ गया था, जिस कारण जाम की स्थिति बन गई। वहीं, मेट्रो निर्माण कार्य के कारण गांधी मैदान क्षेत्र की सड़कें संकीर्ण हो गईं, ओवरटेक की वजह से वाहन कतार से निकल जा रहे थे, यह भी जाम का कारण बना।इससे आसपास की सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। बाताय जाता है कि जदयू कार्यालय से निकलने के दौरान पुलिसकर्मी सीएम के काफिले की दिशा निर्धारित नहीं कर पाए थे, इस वजह से उनका काफिला लगभग 10 मिनट तक जाम में फंसा रहा। हालांकि, इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने कतरा रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!