रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। अब टीम इंडिया क्रिकेट में चैंपियन बनी है।
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार जीते 8 मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के सभी प्लेयर्स ने जीत में योगदान दिया और पूरे टूर्नामेंट में कोई भी विरोधी टीम भारतीय टीम को हरा नहीं पाई। भारत ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मुकाबले जीते। भारत पहला ऐसा देश बन गया है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में बिना मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है। टीम इंडिया से पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कीर्तिमान बना दिया है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर:
आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मैच जीता
पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से मैच जीता
अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता
अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की
बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों से जीत दर्ज की
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से मैच जीता
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल 68 रनों से जीता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल 7 रनों से जीता