कुसमी/कुंदन गुप्ता: नशे की हालत में स्कूलों निरीक्षण करने पहुँचे बीआरसी की शिकायत के बाद अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। कार्यवाही के लिए बीईओ ने जिला मिशन समन्वयक को भी महीने भर पूर्व पत्र लिखकर अवगत कराया था, जिसके बाद भी अब तक कोई विभागीय कार्यवाही नही हुई है।

बीआरसी सोहन सायं एक्का द्वारा 24 फरवरी को विकासखंड के प्राथमिक शाला शाहपुर, माडी, रामनगर व मिडिल स्कूल रामनगर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान बीआरसी नशे की हालत में अमर्यादित रूप से स्कूलों के शिक्षकों, महिला शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से अशोभनीय एवं असामान्य व्यवहार किया गया। इस संबंध में चारों संस्थाओं के प्रधानपाठक व शिक्षकों द्वारा पत्र लिखकर बीईओ से शिकायत भी किया गया। उक्त संबंध में बीईओ डीके यादव ने डीएमसी को आवश्यक कार्यवाही के लिए 27 फरवरी को पत्र भी लिखा था। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। बीआरसी का नशे की हालत में कार्यालय में भी बैठने की शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं। जिससे विभागीय कई कार्य भी समय पर नही हो पाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!