नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ संकल्प के साथ सिखों को न्याय दिलाकर सिख समुदाय को मुख्यधारा में लाया है। एक प्रकाशन समूह की काफी टेबल बुक ‘सिख्स एंड मोदी, ए जर्नी आफ 9 इयर्स’ का विमोचन करने के बाद सिख समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए जो किया है, वह अब तक किसी अन्य नेता ने नहीं किया है।33 वर्षों के बाद दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई।

नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दूरदर्शिता, साहस से कई ऐसे मुद्दों का समाधान किया जो वर्षों से अनसुलझे थे। नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी कुर्सी (पीएम पद) की परवाह नहीं की। उन्होंने हमेशा देश की परवाह की और देश के लिए जो भी जरूरी था किया। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने लंगर वस्तुओं पर जीएसटी माफ करके गुरुद्वारों को भी बड़ी राहत दी।प्रधानमंत्री की पहल पर 150 से अधिक कलाकृतियां अमेरिका से वापस लाई गईं, जिनमें गुरु हरगो¨बद ¨सह की छोटी तलवार भी शामिल है। नड्डा ने सिख समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों को के बारे में भी बताया जिसमें सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारे का उद्घाटन, देश में विभिन्न सिख तीर्थ स्थलों को जोड़ने की केंद्र की परियोजना शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!