रायपुर: रायपुर में दो दुकानदारों को उनकी मनमानी भारी पड़ गई। नगर निगम की टीम ने अब इन कारोबारियों की दुकान को सील कर दिया है। रायपुर नगर निगम की टीम को शिकायत मिली थी कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के बावजूद कुछ नॉनवेज दुकानें खुली हैं, और कारोबारी मनमानी करते हुए चिकन मटन बेच रहे थे।
खबर मिलते ही नगर निगम का उड़न दस्ता मोवा इलाके में पहुंचा, जहां पर मोवा ओवरब्रिज के पास खान मटन शॉप और दलदल सिवनी पानी टंकी के पास एक झटका मटन शॉप खुली हुई थी। नगर निगम के अफसरों ने इन दोनों दुकानों को सील कर दिया है।
रायपुर में तकरीबन सप्ताहभर पहले से ही लगातार नगर निगम की टीमें नॉनवेज फूड प्रोडक्ट का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों को चेता रही थी कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन दुकानों को बंद रखें, मगर इसका असर नहीं हुआ और फिलहाल इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। निगम अफसर अब रायपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी जांच पर निकले हुए हैं। हर साल 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर चिकन मटन की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया जाता है।