बीजापुर: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मुठभेड़ में 50 लाख रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर और तेलंगाना स्टेट कमेटी के चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव समेत कुल 18 माओवादी मारे गए हैं।  नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने एक प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या की पुष्टि की है। 

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। लेकिन नक्सलियों के बयान के बाद अब यह संख्या बढ़कर 18 हो गई है। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।  दामोदर उर्फ चोखा राव लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। तेलंगाना स्टेट कमेटी का नेतृत्व करने वाले दामोदर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!