बलरामपुर: जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए धान खरीदी का कार्य जारी है। धान खरीदी में मिलर की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा उनके द्वारा उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव उपरांत तथा मिलिंग कर एफसीआई में चावल जमा किया जाता है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने मिलरों की बैठक लेकर निर्देशित किया था कि वह धान का समय पर उठाव करें। साथ ही साथ एफसीआई में चावल भी जमा करें। किंतु निर्देश उपरांत भी मिलरों का अपेक्षित सहयोग ना मिलने पर 16 राइस मिलर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिले के 04 राईसमिल द्वारा अभी तक एफसीआई के डीओ हेतु आवेदन नहीं किया गया है तथा 12 राईसमिल द्वारा एक भी लॉट चावल एफसीआई में जमा नहीं किया गया है। उक्त कारणों से नालंदा, राजकुमार, महावीर, जय माँ दुर्गा, जय बालाजी, नारायण पैडी, ओम राईसमिल, मनोकामना, गणपति, सर्वमंगला, शिवशक्ति, माँ लक्ष्मी, माँ संतोषी, आर. के. राईसमिल, श्री साईं तथा जय वीर हनुमान राईसमिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही समय पर परिवहन न करने पर धान परिवहनकर्ता को भी नोटिस जारी किया गया है। परिवहनकर्ता श्रीमती सुनिता देवी द्वारा धान उपार्जन केन्द्र से संग्रहण केन्द्र में धान परिवहन के लिए पर्याप्त मात्रा में गाड़ियां नहीं लगाई गई हैं।
देर रात की गई कार्यवाही में 120 बोरा धान जप्त, संयुक्त दल द्वारा बार्डर पर भी कि जा रही है कड़ी निगरानी
प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में बिचौलियों एवं कोचियों के अवैध धान पर कार्यवाही की जा रही रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। 17 जनवरी 2022 को रात 1 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वाड्रफनगर के गोबरा ग्राम पंचायत की सीमा से लगे विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के चूना पाथर बार्डर से उत्तर प्रदेश से अवैध धान परिवहन करतें हुए दो पिकअप पकड़ा गया। तहसीलदार रामचंद्रपुर के सहयोग से दोनों पिकअप यूपी 64 बीटी 0734 एवं यूपी 62 टी 0950 क्रमशः 60-60 बोरी कुल 120 बोरी 48 क्विंटल धान मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। जब्त माल को थाना सनावल को सुपुर्द में दिया गया। उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग वाड्रफनगर, मंडी विभाग वाड्रफनगर, तहसीलदार रामचंद्रपुर, थाना सनावल के सुरक्षा बल पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई।