अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त स्थानों के पूर्ति हेतु उप चुनाव कराया जाना है। इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुन्दर कुमार के द्वारा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन की कार्यवाही कराए जाने हेतु तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी ओदशानुसार ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह के द्वारा भले ही वे लाईसेंसधारी हों, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ अस्त्र-शस्त्र, धारदार घातक हथियार आदि लेकर उक्त चुनाव क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। धार्मिक परंपरा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कण्डिका प्रभाशील नहीं होगा। विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस आदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी या कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र में सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान, दिनांक एवं समय एवं समय तथा संख्या का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा। सभा, रैली, जुलूस आदि में लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किए जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी या कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघो तथा आमजनता पर लागू होगा तथा जारी किए जाने की तिथि से 12 जनवरी 2023 तक संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में प्रभावशील होगा।
इन ग्राम पंचायतों में होगा उप निवार्चन-जनपद पंचायत लखनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखरिखा, जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत पेंट, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत घंघरी एवं आसनडीह में सरपंच, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत धौरपुर, पड़ौली, डुमकी व चंगोरी में जनपद सदस्य का, जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सरईटिकरा के वार्ड क्रमांक 3 एवं 5, ग्राम पंचायत श्रीगढ़ के वार्ड क्रमांक 2, जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत गणेशपुर के वार्ड क्रमांक 1, 5, 10, 11, एवं 15, जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत गणेशपुर के वार्ड क्रमांक 1,5,10,11, एवं 15 ग्राम पंचायत लहपटरा वार्ड क्रमांक 1,12 एवं 16, ग्राम पंचायत लटोरी के वार्ड क्रमांक 12, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत तेंदूटिकरा के वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत दावा के वार्ड क्रमांक 10, जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत आरा, वार्ड क्रमांक 1, ग्राम पंचायत सूर के वार्ड क्रमांक 2, ग्राम पंचायत पेटला के वार्ड क्रमांक 7, ग्राम पंचायत सरगा के वार्ड क्रमांक 19, ग्राम पंचायत रजौटी के वार्ड क्रमांक 15, जनपद पंचायत मैनपाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामढ़ोढी के वार्ड क्रमांक 5, जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत महेशपुर के वार्ड क्रमांक 16 में पंच के रिक्त पद पर उप निर्वाच होना है।