
जशपुर।बस स्टैंड जशपुर के पास एक राजमिस्त्री से मारपीट और लूटपाट करने वाले कुख्यात बदमाश रोशन भारती** को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी गुंडागर्दी और चोरी के कई मामलों में पहले से वांछित था और लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,28 फरवरी 2025 को शाम करीब 3 बजे पीड़ित श्याम लाल राम (40), निवासी कुंडिंग महुआटोली बस स्टैंड जशपुर में खड़ा था। तभी रोशन भारती उसके पास आया और उसे धूम्रपान के बहाने एक गली में ले गया । वहां आरोपी ने श्याम लाल से धमकी देकर पैसे मांगे लेकिन जब उसने इनकार किया, तो रोशन ने उसे मुक्कों से पीटा, जमीन पर पटक दिया और जेब में रखे 1000 रुपये लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना सिटी कोतवाली जशपुर में दी, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आखिरकार उसे 5 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट के बचे हुए 340 रुपये भी बरामद किए गए। रोशन भारती पहले भी चोरी और लूट के कई मामलों में संलिप्त रहा है । वह लंबे समय से जशपुर पुलिस के निगरानी बदमाशों की सूची में शामिल था और उसकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही थी।



















