बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत वन विभाग बैरियर के पास छह मवेशियों से भरा पिकअप जब्त किया। रात का फायदा उठाकर मवेशी तस्कर व वाहन चालक फ़रार हो गए। पुलिस मवेशी तस्कर की तलाश में जुटी।
थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजपुर की ओर से पिकअप क्रमांक जेएच 03 ऐजे 9413 में मवेशी तस्कर पिकअप वाहन में मवेशी लेकर बूचड़खाने जा रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि करीब 2 बजे पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से पिकअप वाहन को रुकवाया मवेशी तस्कर व पिकअप चालक वाहन छोड़ रात्र का फैदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने देखा पिकअप वाहन में 1 भैसा व 5 भैंस है। पुलिस ने मवेशी से भरा पिकअप को ज़ब्त कर थाना लाया। पुलिस मवेशी तस्कर व वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
पशु तस्करी का सिलसिला रुक नहीं रहा
सरगुजा से मवेशी तस्कर पिकअप वाहन में मवेशी लौडकर सीधे झारखंड बूचड़खाने ले जा रहे हैं सरगुजा के लखनपुर होते हुए लुंड्रा थाना, धौरपुर थाना, बारियों चौकी, राजपुर थाना, पस्ता थाना, बलरामपुर थाना, तातापानी चौकी, रामानुजगंज थाना इसके बाद बॉर्डर क्रॉस कर रातों-रात झारखंड बूचड़खानों में पहुंच रहा है। पुलिस का काम अब ग्रामीण, मुखबिर कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी तस्करी पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है जिन तस्करों का पुलिस से सेटिंग नहीं होती उन्हीं का वाहन पकड़ा जाता है। आश्रय की बात यह है कि राजपुर थाना अंतर्गत मुरका गांव के आसपास मवेशी तस्करी का गढ़ बन चुका है। मगर कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है।