अम्बिकापुर: लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अब पेट्रोल पंप के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) ऑनलाइन माध्यम से मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को लुण्ड्रा निवासी रमेश कुमार अग्रवाल को धौरपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोक सेवा केन्द्र में एनओसी मिल गया।
पेट्रोल पंप के लिए एनओसी हेतु लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 75 दिन का समय-सीमा निर्धारित है। सत्यापन के लिए पुलिस विभाग, एसडीएम कार्यालय, अपर कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम कार्यालय एवं अपर कलेक्टर कार्यालय भेजा जाता है। अनुमति प्राप्त होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से ही प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।