सूरजपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने थाने का किया शैक्षणिक भ्रमण। कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कक्षा 11वीं के एनएसएस स्वयंसेवकों ने थाने की कार्य प्रणाली, समाज में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के योगदान को जानने के उद्देश्य से क्षेत्र के जयनगर थाने का भ्रमण कर वहां जन सुविधा केन्द्र, थाना प्रभारी के कार्य एवं दायित्व, ड्युटी ऑफिसर के उत्तरदायित्व, आनलाईन प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया, कम्प्यूटर कक्ष की कार्यप्रणाली, शस्त्रागार, महिला डेस्क के कार्य, रिकार्ड रूम, बालमित्र कक्ष की व्यवस्था व कार्यप्रणाली, पुरुष एवं महिला बंदीगृह का निरीक्षण कर उससे संबंधित आवश्यक जानकारी छात्र-छात्राओं ने प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी और समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!