बलरामपुर।बलरामपुर जिले के एनएसयूआई सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में राजपुर गांधी चौक पर महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर राहुल गांधी को कानून का गलत उपयोग कर अयोग्य घोषित करने और गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के अधिकतम सजे को बरकरार रखने के विरोध में भाजपा व नरेंद्र मोदी की सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष आदित्य विभु ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद भाजपा पूरी तरह से डरी हुई और नरेंद्र मोदी की सरकार ने कानून का गलत प्रयोग कर राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करा दिया, ताकि संसद में नरेंद्र मोदी के हम दो और हमारे दो फार्मूले का देश के सामने ना आ पाए पर राहुल गांधी जनता के बीच जाकर उनकी स्थिति जान रहे है, कभी भी किसी को अधिकतम सजा नही दी जाती है यह भाजपा का षड्यंत्र है और जब तक हमारे नेता राहुल गांधी को उनका सम्मान नही मिलेगा तब ये लड़ाई जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक नितिन गुप्ता, अनुराग गुप्ता, पियूष केशरी, अनुभव गुप्ता, सत्यम सोनी, अक्षय मिंज, मयंक गोयल, रंजीत कौशिक, सूर्यकांत रवि, असमीत गुप्ता, विशाल, सूर्या, बैजनाथ नागेश, शिवम, अशीष, जयप्रकाश रविशंकर, उत्तम, रवि आदि उपस्थित थे।