सूरजपुर: जिले में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा एवं 8 दिवसीय साक्षरता सप्ताह प्रारंभ हो गया है। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता अभियान एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हजारीलाल चक्रधारी, साक्षर भारत रविनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहले दिन विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कराई गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बच्चों से को जन जागरूकता अभियान में विद्यालय के आसपास की साफ सफाई, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साक्षरता सप्ताह में नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को साक्षरता एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधान पाठक बीआर हितकर ने कहा कि बच्चे स्वच्छ रहेंगे तभी वे स्वस्थ रहेंगे। शिक्षक योगेश साहू द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 01 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं 01 से 08 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाना है। जिसमे प्रतिदिन अलग अलग गतिविधि करायी जाएगी। एवं अंतिम दिवस छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
श्री साहू ने कहा कि अपने घरों, मुहल्ले, स्कूल, गांव को स्वच्छ बनाना है। सभी बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। हर बच्चे के साथ साथ ग्रामीणों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए यह हम सभी को प्रयास करना है। कार्यक्रम में इको क्लब के स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के साथ साथ प्रधानमंत्री का बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, भृत्य सुनीता सिंह, ग्रामीण एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे।