बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेक्षकों को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीन के कार्य प्रणाली का अवलोकन कराने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में ईव्हीएम के नोडल अधिकारी द्वारा नवीन सर्किट हाउस बलरामपुर के सभाकक्ष में विधानसभा 07 रामानुजगंज के सामान्य प्रेक्षक ताई काये को ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली का अवलोकन कराया गया। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक उमापति जामवाल, व्यय प्रेक्षक के. सुनील कुमार नायर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर करुण डहरिया उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक ताई काये ने कहा कि अधिकारियों के लिए निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी निर्वाचन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम, वीवीपैट को अच्छी तरह से कनेक्ट करना जरूरी है इसलिए मतदान अधिकारियों को मशीनों को सही तरीके से संचालित करने तथा सिलिंग करने जैसे तकनीकी कार्यों का अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही सभी मतदान अधिकारियों को मशीन कनेक्ट कर मतदान कराने से संबंधित सभी गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने की बात कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!