सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से जुड़े कर्मचारी संगठनों के सैकड़ों सदस्यों ने प्रांतीय इकाई के आह्वान पर आज चौथे दिन नगर में मशाल रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
गौरतलब है कि केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने के अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले राज्य के 98 कर्मचारी संघों से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी विगत 22 अगस्त से आंदोलन के चतुर्थ चरण में अनिश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं। सीतापुर के समस्त विभागों कर्मचारी-अधिकारी भी इसी के तहत आंदोलनरत हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के चौथे दिन 25 अगस्त को कर्मचारियों ने फेडरेशन के आह्वान पर विशाल मशाल न्याय रैली निकालकर शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। आंदोलन स्थल लाल बहादुर स्टेडियम सीतापुर से प्रारम्भ होकर मशाल न्याय रैली नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस स्टेडियम ग्राउंड सीतापुर में सम्पन्न हुआ। इससे पहले अनेक कर्मचारियों ने आंदोलन स्थल के मंच से अपना विचार व्यक्त किया। रविन्द्र मिश्रा,मधुसूदन यादव,स्नेहलता तोप्पो आदि कर्मचारियों ने कविताओं के माध्यम से अपनी मांगों को रखा।मशासल न्याय रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने उपस्थित होकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया।