अंबिकापुर/सेदम: महिला एवं बाल विकास सेवा विभाग परियोजना बतौली के अधिकारी -कर्मचारी गणों के कलम बंद -काम बंद हड़ताल के कारण शासन द्वारा चलाए जा रहे सुपोषण अभियान ठप हो गया है, जिसके परिणाम स्वरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी -टू -ईट फूड उपलब्ध नहीं है। सोमवार से छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अंतर्गत कलम बंद- काम बंद हड़ताल में महिला बाल विकास विभाग बतौली के अधिकारी कर्मचारी गण भी शामिल हुए हैं।जिससे परियोजना अधिकारी के कार्यालय में पिछले 2 दिन से ताला लटका हुआ है यही परियोजना अधिकारी के कार्यालय से बतौली विकासखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी- टू- ईट फूड का वितरण किया जाता है लेकिन कार्यालय बंद होने से आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट उपलब्ध है ही नहीं, जिसके कारण शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं सुपोषण अभियान के तहत प्रत्येक मंगलवार को गर्भवती -शिशु वती माताओं को और नौनिहालों को दिया जाने वाला मुख्यमंत्री शिशु शक्ति आहार बहुत से आंगनबाड़ीकेंद्र में नहीं दिया गया है जिससे शासन की महत्वकांक्षी योजना दम तोड़ रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग बतौली से 2 किलोमीटर के दायरे में स्थित खडधोवा जुनापारा आंगनवाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट उपलब्ध था ही नहीं ,जिससे आज मंगलवार के दिन उसका वितरण नहीं किया जा सका आंगनबाड़ी केंद्र में नैनीहालो को गर्म भोजन खिलाया गया, लेकिन रेडी टू ईट फूड का वितरण नहीं किया गया है।अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से दूरदराज के आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट फूड का संचालन बन्द होगया है।वही जिस आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी टू ईट फूड उपलब्ध है वहीं वितरण हो पाया है।