बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात छूटे हुए मतदाताओं (मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, अनिवार्य सेवा के मतदाता, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुरक्षाकर्मियों एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी/ कर्मचारी तथा अन्य जिलों में पदस्थ) को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने के लिए जिला स्तर पर सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज एवं क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी के निर्वाचन ड्यूटी में तैनात छूटे हुए मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से निर्धारित सुविधा केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन, बलरामपुर में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष, 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी बनाया गया है। उक्त छूटे हुए अधिकारी/कर्मचारी 15 एवं 16 नवंबर 2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे।