अम्बिकापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। 03 दिसम्बर को मतगणना की तिथि निर्धारित है, जिसके सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक समस्त जिला मुख्यालयों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
21 नवम्बर को अधिकारियों – कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 10ः00 बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सरगुजा, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर तथा बलरामपुर से सम्बन्धित विधानसभा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणना रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा हेतु मास्टर ट्रेनर, टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं प्रोग्रामर उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अधिकारियों के लिए विश्राम भवन में कक्ष आबंटन , वाहन व्यवस्था, जलपान एवं भोजन की व्यवस्था करने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सत्कार अधिकारी, वाहन व्यवस्था प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक काउंटिग प्लान लॉजिस्टिक्स, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक काउंटिग प्रोसीजर ईवीएम एवं वीवीपैट, दोपहर 12.30 से 01.30 बजे तक काउंटिग प्रोसीजर इटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट, दोपहर 02.15 से 03.00 बजे तक काउंटिग प्रोसीजर सुविधा, 03.00 से 03.45 तक एनकोर, 04.00 से 04.30 बजे तक वीवीपैट काउंटिग डेमोंस्ट्रेशन, 04.30 से 05.00 बजे तक इंडेक्स कार्ड के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।