बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के विधेयक पारित होने पर उत्सव का आयोजन किया गया और कांग्रेस के नेताओं ने विधेयक का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है. वहीं आदिवासियो के लिए भी 32 प्रतिशत आरक्षण हो गया है।

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के ब्लाक अध्यक्ष कन्नीलाल जायसवाल ने कहा कि आरक्षण बढ़ने पर हम लोगों ने मिठाई बाँटकर उत्सव मनाया और पटाखा फोडा गया। अब पिछड़ा वर्ग के युवाओ को नौकरी व स्कूल कालेज दाखिला में अवसर मिलेगा। वहीं कांग्रेसी नेता पूरन जायसवाल ने कहा कि आरक्षण बढ़ा है यह बहुत अच्छी बात है लेकिन विधानसभा चुनाव में भी आरक्षण मिलना चाहिए। वहीं छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को छत्तीसगढ़ में 51 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, लघु वनोपज संघ के जिलाध्यक्ष लाल साय मिंज, पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष कन्नी लाल जायसवाल, सुरेश सोनी, पूरन चंद जायसवाल, राजेश यादव, सतेंद्र पांडेय, राजकुमार सोनी, राम बिहारी यादव सुनील भगत, चन्द्र यादव व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!