
बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज जिला मुख्यालय स्थित जनपद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री श्री नेताम ने स्वच्छता ग्राही दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि गांव से लेकर जिला स्तर तक स्वच्छता अभियान की सफलता में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पहले स्वच्छता को लेकर जागरूकता कम थी, लेकिन अब लोग इसे अपने दैनिक जीवन में अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत अब तक 2 लाख 14 हजार 950 महिलाओं को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और घर-परिवार में आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम हो रही हैं।उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसी योजनाओं के माध्यम से वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। शासन द्वारा उन्हें अनेक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर वे विकास की राह पर आगे बढ़ रही हैं।

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं से वे न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ रही हैं।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन को सरल एवं समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह दी जा रही वित्तीय सहायता से महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा, आजीविका संवर्धन और भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश कर रही हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं सहित आवास, राशन और अन्य सुविधाओं में भी प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नेताम ने स्वच्छताग्राही दीदियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में उनकी भूमिका के लिए स्वच्छता किट प्रदान कर सम्मानित किया। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि 6 से 8 मार्च तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में महिला सभाओं का आयोजन कर स्वच्छता जागरूकता बढ़ाई गई। स्वच्छता दीदियों ने घर-घर कचरा संग्रहण कर गांव और शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।



















