
सूरजपुर: 26 मार्च को राज्यपाल रमेन डेका का सूरजपुर मे प्रवास प्रस्तावित है। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जायेगी, जिसके तैयारी के सम्बंध में आज कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में सर्व विभाग प्रमुख के साथ जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित अद्यतन जानकरी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये, ताकि राज्यपाल महोदय जिले की वास्तविक वस्तुस्थिति से परिचित हों सकें और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



















