अंबिकापुर: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरगुजा राम कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला साक्षर अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, जिला आईकन संजय सुरीला, वंदना दत्ता, तमन्ना जायसवाल, रीता अग्रवाल, डॉ. नीरज वर्मा एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्कूली छात्रों ने मतदाता जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान संचालित स्वीप गतिविधियों का फोटो प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम कुमार तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की नींव मतदान पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए मतदान करना आवश्यक है। प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भेदभाव, भयरहित होकर मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। राज्य और देश के सर्वांगीण उन्नति के लिए हमारा वोट हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने नवीन मतदाताओं को बताया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए एक एक वोट महत्वपूर्ण है। हमारा वोट हमारी ताकत है। इस ताकत का इस्तेमाल कर आप अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। जोकि आपके क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका निभाते हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट का बराबर महत्व है। इसे व्यक्ति विशेष से नहीं तोला जा सकता है। इसलिए सशक्त, सतर्क और सुरक्षित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस दौरान छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की ओर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वीप गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निजी महा विद्यालय के प्राचार्य, स्काउट गाइड और जिला आईकन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता शपथ भी ली गई। नवीन मतदातों को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।
बीएलओ पुरस्कार –
आशा सिंह, उर्मिला तिर्की, कमला भगत
नव मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण
लक्की मिश्रा, रोहित तिवारी, संगीता मानिकपुरी, युराज राजवाड़े एवं गौतम दास
नोडल प्रध्यापक सम्मान प्रोत्साहन
पूजा दुबे, सहायक प्रध्यापक संत हरकेवल महाविद्यालय और श्रीमती रानी रजत, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय