सूरजपुर: मौसम खरीफ वर्ष 2022 हेतु शत प्रतिशत एवं त्रुटिरहित गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर खसरा एवं भुईयां सॉफ्टवेयर में निर्धारित तिथि 30 सितंबर 2022 है भुईयां सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन प्रविष्ट गिरदावरी की प्रिन्ट कर हार्ड कॉपी को 02 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में हल्का पटवारी के द्वारा वाचन किया जाएगा एवं दावा आपत्ति के संबंध में उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराएंगे तत्पश्चात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव द्वारा गिरदावरी के ऑनलाईन प्रिन्टेड प्रति के प्रत्येक पृष्ठ को सत्यापित करेंगे सत्यापित प्रति को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तथा तहसीलदार इस कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। गिरदावरी के वाचन एवं सत्यापन का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्ण कराना सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।

2 अक्टूबर 2022 से आहूत ग्राम सभा में अतिरिक्त एजेण्डा शामिल किए गए है। जिसमें बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण और बाल विवाह रोकथाम के विषय पर चर्चा।ग्राम सभा में पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी में ऑनलाईन प्रविष्टि का वाचन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अभिलेख, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सामाजिक अंकेक्षण विषयों को ग्राम सभा के एजेण्डा में शामिल किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!