बलरामपुर:  जिले अन्तर्गत विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सनावल, डिण्डों अन्तर्गत क्षेत्रों में उल्टी-दस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच एवं उपचार हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में गठित चिकित्सीय दल द्वारा कामेश्वरनगर में 100, पचावल में 39 तथा सनावल में 47 सहित कुल 260 उल्टी-दस्त के सामान्य लक्षण मरीजों में पाया गया। जिनका उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मरीजों के जांचोपरांत प्राथमिक रूप से मौसम में परिवर्तन एवं अनियमित खान-पान के कारण परिलक्षित होना पाया गया है। उल्टी-दस्त अधिकता की संख्या के प्रभावित गांव के पेयजल व अन्य खाद्य पदार्थ को जांच हेतु भेजा गया है।

चिकित्सीय दल के द्वारा प्रभावित ग्राम में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच एवं उपचार तथा सतत् रूप से निगरानी की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के समस्त प्रकरणों पर वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!