
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाऊ छेवपानी में जादू-टोने के शक में एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को मिर्गी की बीमारी थी, जो लंबे समय से ठीक नहीं हो रही थी। इसी को लेकर उसने अपनी भाभी पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया और आक्रोश में आकर उसे लकड़ी के डंडे से पीटने के बाद पत्थर से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है
जानकारी के अनुसार घटना 19 मार्च 2025 की सुबह करीब 9 बजे की है। आरोपी छटू उर्फ छोटू कोरवा (पिता कवल साय) को यह शक था कि उसकी बीमारी की वजह उसकी भाभी फजेला (उम्र 35 वर्ष) है। इसी गुस्से में उसने पहले फजेला को जान से मारने की धमकी दी और फिर लकड़ी के डंडे से मारपीट करने के बाद पत्थर से उसका सिर और चेहरा कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतिका के ससुर कवल साय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 103(1) बीएनएसके तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, हत्या की पुष्टि होने पर मर्ग क्रमांक 37/2025 धारा 194 बीएनएस एस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।