बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ प्रीतम के राजपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम ने कहा की सामरी विधानसभा क्षेत्र मेरी कर्म भूमि रही है यहां के कार्यकर्ता ने मुझे पहली बार चुनाव में 32000 वोटों की बढ़त दिलाई थी,कार्यकर्ताओं के प्रेम से मैं अभिभूत हूं मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सुविधाओं और जन सुविधाओं में बेहतरी के लिए जो भी हो सकेगा आने वाले समय में मैं अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करके सभी कार्यों को करूंगा जिससे हमारे लोगों का भला हो सके।
मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर माननीय टीएस सिंहदेव जी माननीय भूपेश बघेल जी ने जो अवसर मुझे प्रदान किया है उसका उपयोग करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि जो स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं उन स्वास्थ्य सुविधाओं में और किस तरह से बढ़ोतरी हो सके उन पर मेरी नजर रहेगी और यह प्रयास रहेगा कि हर कार्य मैं और तेजी आए स्वास्थ्य सुविधाएं महाराज साहब के नेतृत्व में बेहतर हुई हैं उन्हें और बेहतर करने की कोशिश में मिलजुल कर सभी लोग काम करेंगे ताकि जन सुविधाएं सामान्य लोगों को सहज रूप से उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि डॉक्टर साहब की सज्जनता और सह्दयता से जन-जन में उन्होंने अपना स्थान बनाया है मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते भविष्य में आम लोगों के लिए और बेहतर कार्य करेंगे हमारी शुभकामनाएं इनके साथ है।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नारद तिवारी,सत्येंद्र पांडेय जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खोरेन खलखो महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,सुरेश सोनी, लालसाय मिंज,अनिल अग्रवाल,रामबिहारी यादव, किरण तिर्की, जनपद सदस्य हीरामणि सिंह, राजकुमार सोनी, राजेश यादव,कनीलाल जयसवाल,विद्यानंद दुबे, मो. इकबाल,चंदर यादव,सुदामा राजवाड़े,नीरज तिवारी, राहुल भारती, बृजेश मिश्रा, अंकुर गुप्ता,सुनील भगत,अर्जुन यादव, संतोष सोनी,दिनेश सिंह,तिवारी राम,उगल यादव,जानकी यादव सरजू बेक,रामधनी दास,ललन यादव, व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।