आशीष कुमार गुप्ता

बतौली/सेदम: सरगुजा कलेक्टर एवं एसडीएम सीतापुर के निर्देश पर ग्राम पंचायत बालमपुर में संचालित अवैध डामर प्लांट को राजस्व विभाग बतौली द्वारा सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अवैध डामर प्लांट संचालन के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर कलेक्टर एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार संजय सारथी की अगुवाई में राजस्व टीम बतौली द्वारा ग्राम पंचायत बालमपुर में संचालित अवैध डामर प्लांट पहुंचकर डामर प्लांट संचालित संबंधित दस्तावेज मांगा गया जिस पर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल डामर प्लांट को सील कर दिया गया और आगामी आदेश पर्यंत डामर प्लांट संचालन बंद रहेगा।

बतौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर में संचालित यह डामर प्लांट पत्थलगांव निवासी मेसर्स अशोक कुमार अग्रवाल एण्ड कम्पनी के द्वारा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था जिसका कोई भी वैध दस्तावेज डामर प्लांट के मुंशी पत्थलगांव निवासी वैभव सिंह के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।डामर प्लांट संबंधित दस्तावेज पर्यावरण उद्योग या भूमि संबंधित डायवर्सन, भूमि मालिक के साथ किए गए करारनामा, यहां तक की ग्राम पंचायत बालमपुर से परमिशन भी नहीं ली गई थी और कंपनी के पास कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था।इसके बावजूद पिछले तीन वर्षों से पहुंच परस्त डामर प्लांट संचालक पत्थलगांव निवासी अशोक अग्रवाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध डामर प्लांट का संचालन किया जा रहा था और शासन प्रशासन को लाखों रुपए का राजस्व का चूना लगा रहा था।

ग्राम पंचायत बालमपुर के ग्रामीणजन डामर प्लांट से निकल रहे काला धुएं से परेशान थे जिनसे क्षेत्र में लोग बीमार भी हो रहे थे इसके साथ ही डामर प्लांट के नजदीक भूमि स्वामियों को संचालक के द्वारा उनकी भूमि हेतु लगातार परेशान किया जा रहा था और अवैध रूप से लाखों रुपए का सामग्री अगल-बगल भूस्वामियों के भूमि में रखा गया है बतौली राजस्व टीम द्वारा डामर प्लांट जांच के दौरान प्लांट में रखे हुए लगभग डेढ़ सौ हाईवा ट्रक गिट्टी पाया गया गिट्टी के संबंध में भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था।जिस पर तत्काल कार्रवाई किया गया करवाई के दौरान नायब तहसीलदार संजय सारथी, आर आई धर्मेंद्र दुबे, शिवपूजन तिवारी, पटवारी अरविंद पैकरा, सुमन साए ग्रामीण जन उपस्थित थे।

संचालक का खौफ ग्रामीण जनों में
पत्थलगांव निवासी अशोक अग्रवाल द्वारा पैसों के दम पर और राजनीतिक पहुंच के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पिछले तीन वर्षों से अवैध डामर प्लांट का संचालन कर आसपास के क्षेत्र में सामग्री पहुंचा जा रहा था और किसी भी ग्रामीण द्वारा विरोध करने पर उसे देख लेने की धमकी और चार-पांच विधायकों को चुनाव जिताने की बात कह कर ग्रामीण क्षेत्र में खौफ बनाया जा रहा था कांग्रेस सरकार के रहते संचालक बेधड़क डामर प्लांट का संचालन करता रहा लेकिन भाजपा सरकार के आते ही राजस्व विभाग द्वारा भी कार्रवाई करते हुए प्लांट को सील कर दिया गया।

अवैध डामर प्लांट के संचालन के संबंध में ग्राम पंचायत बालमपुर सरपंच पति विद्याधर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत से संचालक द्वारा कोई एन ओ सी भी नहीं ली गई है और राजनीति के दम में अवैध प्लांट का संचालन किया जा रहा था

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!