सूरजपुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगातार असुरक्षित जल स्त्रोत, कुआ,बोर, हैंडपंप इत्यादि का जो अनुपयोगी है और खुला हुआ है का चिन्हांकन कर उन्हें तत्काल बंद करने का कार्य किया जा रहा।जिला कलेक्टर इफ्फत आरा के दिशा निर्देश में और मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम के मार्गदर्शन में लगातार विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध जानकारी सूची के अनुसार पंचायतों के माध्यम से असुरक्षित कुंआ, बोर आदि स्त्रोत बंद कराए जा रहे है। सूरजपुर विकासखंड में विगत दिनों उप स्वास्थ्य केंद्र रूनियाडीह में, प्रधानपारा तालाब के पास गजाधरपुर में,खरसुरा नाला के पास रामनगर में ढलाई कर सुरक्षित तरीके से बोर को बंद कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन लगातार ऐसे किसी भी नवीन असुरक्षित जल स्त्रोत की स्थिति बनने पर तत्काल कार्यवाही कर रही है जिससे कोई दुर्घटना न हो।