
अंबिकापुर: लंबे समय से बजट की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण रुका हुआ था। इस समस्या को देखते हुए सरगुजा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को 108 करोड़ रुपये की बजट स्वीकृति प्रदान की है।
इस स्वीकृत बजट से अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर सांसद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय का आभार व्यक्त किया है।
मेडिकल कॉलेज में इस बजट के आने से अंबिकापुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। यह कदम क्षेत्रीय विकास और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।




















