बलरामपुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एच.एल गायकवाड़ तथा आर.एन.पाण्डेय ने खाद्य, विपणन तथा नान के अधिकारियों के साथ राइस मिलरों की बैठक ली। धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया में मिलरों की बड़ी भूमिका होती है, मिलर प्रशासन का सहयोग करें इस आशय से अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर राईस मिल संचालकों से बात की। बैठक में बारदाना जमा करने, मिल का पंजीयन करने तथा बैंक गारंटी जमा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। संयुक्त कलेक्टर गायकवाड़ ने प्रत्येक राइसमिल संचालक को लक्ष्य अनुरूप बारदाना आगामी दो दिनों में समितियों में जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि मिलर धान खरीदी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए निर्बाध रूप से धान खरीदी में प्रशासन का सहयोग करें। तत्पश्चात संयुक्त कलेक्टर आरएन पांडे ने भी राइस मिलरों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी मिलर अपना अनुबंध शीघ्र पूर्ण कर लें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। प्रशासन मिलरों का यथासंभव सहयोग करेगा इसके लिए जरूरी है कि मिलर भी प्रशासन का सहयोग करते हुए कार्य करें। धान खरीदी शासन की महत्वाकांक्षी योजना के समान है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता ना बरती जाए। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान राईसमिल संचालकों ने भी प्रशासन को कुछ समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र बहादुर काम्ठे, प्रबंधक नान आर.एन. सिंह, जिला विपणन अधिकारी अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे।