अम्बिकापुर: साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के पूर्व जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कुंदन कुमार ने जनदर्शन में आए 03 आवेदकों में विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम आसनडिह की अंजनी सिंह, संगीता तथा उदयपुर की यमुना पैंकरा को तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध कराया। जनदर्शन में राशन कार्ड से सम्बंधित आवेदन प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री कुंदन ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों में राशन कार्ड हेतु शिविर आयोजित किया जाए, साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने खाद्य अधिकारी को सर्वे कराकर हितग्राहियों को जल्द से जल्द शत प्रतिशत राशन कार्ड पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष रखे, कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसे सभी आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रुप से राजस्व मामलों, बिजली सम्बन्धी समस्या, मनरेगा,जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन, विधवा पेंशन की राशि उपलब्ध कराने, तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि उपलब्ध कराने, मुआवजा प्रकरण तथा अन्य मामलों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए।