अंबिकापुर: समर्थन मूल्य में धान खरीदी महाअभियान के अंतिम दिन 7 फरवरी को लखनपुर विकासखण्ड के दूरस्थ खरीदी केंद्र कुन्नी में 5 किसानों ने करीब 505 किंवटल धान बेचा। ख़रीदी केंद्र में धान खरीदी की व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर करते हुए किसानों ने कहा कि इस वर्ष पहली बार धान धान बेच रहे है। ख़रीदी केंद्र में बेहतर व्यवस्था होने से कोई परेशानी नही हुई ।

ग्राम लोसंगी के किसान जगदीश, मिथलेश तथा लिपिंगी के जगमोहन ने बताया कि बहुत पहले से धान बेचने के लिए टोकन कटाना चाहते थे लेकिन विलंब हो गया और आखिर अंतिम दिन समर्थन मूल्य में धान बेच लिए। इसी प्रकार मेण्ड्राकला उपार्जन में ग्राम मुडेसा के किसान श्री रामचरण ने 14 क्विंटल धान बेचा । यहां अंतिम दिन एक मात्र किसान म टोकन काटा था। मेण्ड्राकला केंद्र में 1422 पंजीकृत किसानो में से 1093 किसानों से 50 हजार 653 क्विंटल धान खरीदा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!