
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पतरातु डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को बड़े खूबसूरती से प्रस्तुत किया। शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जैसे प्रमुख पात्रों की झाँकी के साथ देवी दुर्गा के नौ अवतारों का चित्रण किया।राम कथा को दृष्टिगत रखते हुए राम, लक्ष्मण, सीता, सबरी, हनुमान इत्यादि का चरित्र-चित्रण के साथ-साथ देवी दुर्गा के नौ अवतारों, महिषासुर, ऋषिमुनियों पर आधारित झाँकी व नृत्य की प्रस्तुति दी गई ,जो न केवल धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करती हैं बल्कि बच्चों के सांस्कृतिक विकास को भी प्रोत्साहित करती हैं।बच्चों के सर्वांगीण विकास के तहत उनके सांस्कृतिक भावों को मद्देनज़र रखते हुए डीएवी विद्यालय हमेशा से अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहा है ।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को नवरात्रि और रामनवमी की शुभकामनाएँ देते हुए समाज में अच्छाई की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह पर्व हमें यह सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली हो, अंततः वह अच्छाई के सामने हार जाती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा।