अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कुसमी के स्थानीय हाईस्कूल खेल मैदान में जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर तिरंगा झंडा को सलामी दिया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी शामिल हुवें. जिनके साथ उपस्थित कुसमी के जनप्रतिनिधी, अधिकारी – कर्मचारी, पत्रकार, सहित गणमान्य नागरिको व स्कूली छात्र – छात्राओं ने तिरंगा झण्डा को सलामी दिया.



हाई स्कुल खेल मैदान में कुसमी नगर के विभिन्न संस्थानों में जगह – जगह ध्वजारोहण कर सभी वर्ग एकत्र हुवें जहाँ पर ध्वजारोहण के बाद सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मंच के माध्यम से उपस्थित सभी वर्गों का स्वागत किया. तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जारी संदेश का वाचन कर उपस्थित सभी वर्गों को सुनाया. तत्पश्चात सभी स्कूलों के छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर देशभक्ति व देशहित का संदेश देते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए मंच पर विराजमान भाजपा के वरिष्ठ नेता जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज सहित अन्य अतिथियों के द्वारा लगातार हर कार्यक्रम में नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया.

साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर प्राथमिक स्तर पर पहला स्थान सन फ़ौड़ स्कुल दर्रीपारा, दूसरा स्थान कुसमी पब्लिक स्कुल, तीसरा स्थान कार्मेल स्कुल, माध्यमिक स्तर पर पहला स्थान अजीजी पब्लिक स्कुल, दूसरा स्थान लूथरन मिशन स्कुल, तीसरा स्थान कुसमी पब्लिक स्कुल, हाई स्कुल और हायर सकेण्डरी स्तर पर पहला स्थान एकलव्य स्कुल, दूसरा स्थान स्वामीआत्मानंद स्कुल सेमरा, तीसरा एकलव्य स्कुल कुसमी ने हासिल किया. सभी विजेताओं को उपस्थित अतिथियों के हाथों ट्राफी व पुरुस्कार वितरण किया गया. पहुचे सभी अतिथियों, सभी विभागो के अधिकारीयों, गणमान्य नागरिकों व उपस्थित प्रेस व मिडिया के साथियो का आभार व्यक्त आज इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता मुख्य कार्य पालन अधिकारी डॉ अभिषेक पाण्डेय ने किया. तथा संस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का सफल संचालन शिक्षक दीपक सिन्हा ने किया.

इस दौरान तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे, जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अभिषेक पाण्डेय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, सीएमओ नारायण साहू, व राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, लोक निर्माण, उद्यान, वन विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी – कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित थें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!