बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज के प्राचार्य ने बताया की 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एड्स के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को एड्स जैसी घातक बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव के विषय में जानकारी देकर यह बताया गया की एच.आई.वी. से संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव पूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला तथा रेड रिबन प्रतीक चिन्ह के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सहित सभी व्याख्याता तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।