बलरामपुर: स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत कलेक्टर रिमिजियूस एक्का के मार्गदर्शन में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न पर्यटन, दर्शनीय और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। बच्छराजकुंवर धाम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने श्रमदान कर पर्यटन स्थल को साफ रखने के लिए अपील की। इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही समृद्धि का द्वार है। हम किसी भी पर्यटक स्थल पर जाएं तो वहां की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। हमंे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ समृद्ध बलरामपुर बनाना है। साथ ही स्थल पर उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की अपील की और उन्हें कपड़े के थैलीयांे का उपयोग करने प्रेरित करते हुए उपस्थित लोगों को कपड़े के थैले का वितरण किया।
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। पर्यटन स्थल प्रकृति का अनुपम उपहार है, इस बहुमूल्य धरोहर की स्वच्छता इसका संरक्षण समुदाय की सहभागिता से ही संभव है इसके साथ ही जिले के पलटन घाट, तातापानी गर्मजल स्रोत, सामंत सरना डीपाडीह, बच्छराजकुंवर धाम आदि स्थलों पर वृहद स्तर पर ग्रामीणजन एवं कर्मचारियों के द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ ली गई। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्रा एवं ग्रामीणों ने नारा, स्लोगन एवं पम्पलेट के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जनपद के विकास विस्तार अधिकारी, करारोपण अधिकारी, ग्रामीणजन, छात्र-छात्राओं, ब्लॉक समन्वयकों ने स्वच्छता श्रमदान में बढ़चढ़ कर सहगाभिता निभाई।