बलरामपुर।बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार चेक पोस्ट नाका पर लग्जरी कार मे नशीली दवा व कफ शिरफ के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार की जा रही है सघन चेकिंग, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीला कफ् शिरफ व टैबलेट किया बरामद, तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि फारेस्ट नाका धनवार बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी वक्त उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 12 एजे 1468 वाहन को रोककर चालक से पुछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम अमृत लाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े, उम्र 30 वर्ष, निवासी धौरा टिकरा, थाना बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति के वाहन चेक किया गया कार से पीछे सीट एवं डिक्की में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई PYEEVON SPAS PLUS 7200 नग मात्रा 50 MG कुल मात्रा 360 ग्राम, कुल किमत 64,800 रुपए व ALPRASAFE- 0.5 6000 नग टेबलेट में 0.5 MG, अल्फाजोलम नार्कोटिक्स घटक कुल 300 ग्राम, कुल किमत 19,800 रुपए, ONEREX सीरफ 1430 नग कोडिन फास्फेट 10 MG कुल 143 ग्राम कुल किमत 2,43,100 रुपए एवं वाहन सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर किमत 5,00000 रुपए एवं आरोपी की तलाशी से एक नीले रंग का डबल सिम वाला एंडरायड फोन कुल किमत 5,000 रुपए एवं एक ड्राईविंग लायसेंस, एक अधार कार्ड कुल किमत 8,33030 रुपए का नशीली दवाईया एवं कफ सिरफ बरामद किया। पुलिस ने आरोपी अमृत लाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।