अंबिकापुर।होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस यूनिट द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित पत्र के संदर्भ में इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्या सिंह यूथ रेड क्रॉस प्रभारी के संयोजन में महाविद्यालय के सभागार में किया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान का पुण्य कृत्य जिला चिकित्सालय द्वारा नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के निरीक्षण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। रक्त देने हेतु इच्छुक रक्तदाताओं की संख्या अड़तीस थी किंतु रक्तदाता के रूप में सभी के उपयुक्त न पाए जाने की वजह से कुल बीस लोगों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी अंजना के नेतृत्व में एनसीसी की छात्राओं ने इस पुण्य कृत्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ  शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!