सूरजपुर: राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर व जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ व जिला परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा राहुल देव के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय एवं जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन तथा शोभनाथ चौबे, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के समन्वय से 22 दिसम्बर 2021 को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के कक्ष में गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं के पालकों, अभिभावकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर किशोर कुमार मुखर्जी एवं रमाकान्त नर्मदा, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा के द्वारा अभिभावकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के जीवन कौशल के सुचारू संचालन, बच्चों के दैनिक क्रियाकलाप, बच्चों के प्रति माता-पिता, साथी, समाज व शिक्षक द्वारा अनुकूल व्यवहार की तथा विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी के साथ ही सहायक एवं आवश्यक उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी दी गयी। विभिन्न विकासखण्डों से आए पालक, अभिभावकों को समावेशी शिक्षा प्रभारी शोभनाथ चौबे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!