सूरजपुर:जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर मा. अशोक कुमार साहू एवं सचिव प्रेरणा आहिरे की उपस्थिति में जिला न्यायालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग हॉल में पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलिटिर्स की एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला न्यायाधीश अशोक कुमार साहू, सचिव, प्रेरणा आहिरे, बार काउंसिल अध्यक्ष जी. एस. मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एच.एन. श्रीवास्तव द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण कार्य की शुरूआत की गई।

कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अशोक कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा पैरालीगल का कार्य ग्रामीण स्तर तक जाकर ग्रामीण लोगों को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता करना है जिसमें पैनल अधिवक्ताओं की सहयोग की आवश्यक है। अपर जिला न्यायाधीश रंजू राउतराय द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा लोक अदालत, मध्यस्थता विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी) कोर्ट रंजू राउतराय, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा, वरिस्ट पैनल अधिवक्ता एच.एन. श्रीवास्तव, अधिवक्ता सुशील निगम, अधिवक्ता सुमीत कुमार गुप्ता, अधिवक्ता कुव पुनिता देवागंत ट्रेनर रहे। वहीं नालसा लीगल सर्विसेस एप्प के संचालन हेतु डिजीटल रूप में ट्रेनिग हेतु सिस्टम आफिसर आशीष विश्वकर्मा ट्रेनर रहे। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, लोक अदालत, मध्यस्थता, हिन्दू लॉ, महिलाओं के अधिकार, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, उभोक्ता संरक्षण अधिनियम, हिन्दु उत्राधिकार अधिनिमय, घरेलू हिंसा एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के कार्य एवं उनके कार्यक्षेत्र पर विषयों पर प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!