सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के स्कूलों में संचालित ईको क्लब के प्रभारी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ईको क्लब प्रभारी शिक्षकों को ईको के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य, लोगों में बच्चों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए किये जाने वाले सार्थक प्रयासों पर चर्चा हुयी। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण की स्वच्छता एवं पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तार से बताया द्य कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्या अनु कांटे ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए ईको क्लब के क्रियाकलापों के बारे में अपने अनुभव साझा किया। रविन्द्र सिंह देव जी ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के बने थैले का उपयोग की बात कही। कार्यक्रम में जिले से लगभग दो सौ शिक्षक उपस्थित रहे । मास्टर ट्रेनर अजय कुमार यादव, निलेश कुमार मिश्रा एवं जिले के ईको क्लब समन्वयक कमल किशोर पाण्डेय ने ईको क्लब के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के क्लिप्स प्रोजेक्टर की सहायता से प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया जिससे वो भी प्रेरित हो कार्य करें। ईको क्लब के गठन कर क्रियान्वयन बारे में बताया गया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!