सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में स्थानीय सतत विकास के लक्ष्य पर आधारित 9-थीम पर ग्राम पंचायत विकास योजना जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के द्वारा किया गया ।

इस दौरान उन्होंने सभी विकास खण्ड के मास्टर ट्रेनर को जनपद स्तर पर जा के गुणवत्तापूर्ण तरीके से ग्राम पंचायत स्तर के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया उनके द्वारा 9-थीम अनुसार लाईन विभाग की भूमिका पर विशेष चर्चा किया गया। थीम गरीबी मुक्त एवं आजीविका युक्त ग्राम पंचायत, थीम-2 स्वास्थ्य ग्राम पंचायत, थीम-3 बाल हितेसी ग्राम पंचायत, थीम-4 परिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षण युक्त ग्राम पंचायत, थीम-5 स्वास्थ्य एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत, थीम -6 आत्म निर्भर, बुनियादी ढांचा युक्त ग्राम पंचायत, थीम-7 सामाजिक सुरक्षित ग्राम पंचायत, थीम-8 सुशासन युक्त ग्राम पंचायत, थीम-9 लैंगिक समतुल्यता युक्त ग्राम पंचायत ।

उप संचालक पंचायत ऋषम सिंह चंदेल के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के घटक पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत कार्य योजना तैयार करने की बात कही गई है। शेड्यूल अनुसार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा विषयवार चर्चा किया गया निरोज सिंह संकाय सदस्य लाईन विभाग के 9-थीम अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में भूमिका पर चर्चा किया गया। शशि सिन्हा डी.पी.एम. के द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया बताया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त लाईन विभाग के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र तिवारी गनपत कुमार नायक महेश दोहरे, सी.वी. धुर्वे,दीपा बैरागी के द्वारा सत्र चार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी पंचायत एवं लाईन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!